हाईवे पर अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब अंधेरा कायम है


रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद सांसत में जान

प्रायगराज। जनपद के यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश बॉर्डर हाईवे में 24 घंटे वाहनों का आवागमन चल रहा है। सुगम सफर के लिए टोल टैक्स लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ खास नहीं। बात यदि दिन ढलने के बाद सुरक्षित सफर की हो तो यहां ज्यादातर ओवरब्रिज व हाईवे की दोनों लेन पर अंधेरा रहता है। इसके पीछे का कारण 200 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटों का खराब होना है। जो ठीक है उनमें ज्यादातर नाम के लिए ही जलती हैं। ऐसे में सांसत में जान होती है।कई हादसे अंधेरे में डूबे ओवरब्रिज या लेन की वजह से हो चुके हैं। उसके बावजूद यमुनागर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इस ओर उनकी नजर कब पड़ेगी। यह शायद नहीं पता लेकिन हां, हादसा होने पर उनका ध्यान जरूर जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now