डॉक्टर डे पर मॉ अमृता देवी पर्यावरण सप्ताह की शुरुआत, 250 पौधे लगाने की पहल


प्रथम दिन मेडिकल कॉलेज चिकित्सक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने लगाये 40 पौधे, रख रखाव की शपथ ली

भीलवाडा।  राज्य सरकार के निर्देशानुसार सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में सोमवार को डाक्टर-डे के दिन प्राचार्य डॉ. वर्षा अशोक सिंह के मार्गदर्शन में सात दिन के लिए मॉ अमृता देवी पर्यावरण सप्ताह की शुरूआत की गई। पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग 250 पौधे लगाने की पहल की गई। प्रथम दिन मेडिकल कॉलेज चिकित्सक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 40 पौधे लगाये गए तथा उनका रख रखाव की शपथ ली। साथ ही डॉक्टर-डे के उपलक्ष में अपना संस्थान, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, भारत विकास परिषद एवं वीर शिवाजी शाखा द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय के चिकित्सक शिक्षकों का सम्मान किया गया। अन्त में प्राचार्य ने डॉक्टर-डे की महत्वता बताते हुए सभी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टूडेंट को धन्यवाद ज्ञापित किया।


यह भी पढ़ें :  जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now