6 वर्षीय पुत्र के साथ मां ने की आत्महत्या, पति के साथ विवाद के बाद उठाया कदम


बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में रविवार रात्रि को एक महिला ने अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली महिला ने अपने पति से विवाद के बाद यह कदम उठाया पुलिस ने सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिए। ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा ने प्रथम जांच के बाद बताया कि रोशनी देवी उम्र 28 वर्ष से उसके पति विनोद गुर्जर उम्र 32 वर्ष के बीच सब्जी गर्म करने को लेकर विवाद हो गया इसके बाद विनोद बाजार चला गया घर पर रोशनी व उसका पुत्र सचिन ही थे रोशनी ने पहले चुन्नी से फंदा बनाकर बेटे को लटकाया फिर खुद ने भी फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी जब विनोद घर वापस आया तो घर के दरवाजे खुले थे वह अंदर गया तो दोनों के शव फंदे से लटके मिले उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग आए व दोनों को फंदे से नीचे उतार कर चौथ का बरवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया की रविवार शाम को करीब 7 बजे पूरा परिवार चौथ का बरवाड़ा माताजी के दर्शन करके आया था विनोद मेडिकल स्टोर पर काम करता है मृतका रौशनी का पीहर मलारना डूंगर तहसील के बाडोलास गांव में है रोशनी की सछोटी बहन मोनिका का विवाह भी विनोद के छोटे भाई दीपू से हुआ है तीनों भाई अलग-अलग मकान में रहते हैं। मृतका के पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंदिर दर्शन करके आने के बाद मैं रोशनी को सब्जी गर्म करने को कहा इस पर रोशनी ने कहा ऐसे ही खा लो मैं यह कह कर घर से निकल गया सब्जी को धूप में रख देना। पुलिस ने मग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें :  शिक्षकों ने किया घर-घर जाकर हाउसहोल्ड सर्वे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now