शंकरगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां बेटी झुलसी , एक किशोरी व चार भैंस की मौत
प्रयागराज। जनपद में गुरुवार को उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन थे कि फिर एक बार बादलों ने आकाश में घेरे बंदे की और गरज तड़प के साथ जगह-जगह बरसे। अचानक एक बार फिर से इंद्रदेव की भृकुटी चढ़ गई बादलों की गड़गड़ाहट से आकाशीय बिजली ने 4 भैंस व एक किशोरी की जान ले ली व मां बेटी पूरी तरह झुलस कर घायल हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली से जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी खुर्द में एक बच्ची की मौत हो गई।वही नारीवारी क्षेत्र के मवैया कला गांव की मां व बेटी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूरी तरह झुलस कर घायल हो गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वही नारीबारी क्षेत्र में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 भैंस व ग्रामसभा जूही में एक भैंस काल के गाल में समा गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।