मां गंगा सनातन धर्म की पहचान और आस्था की हैं प्रतीक – जनार्दन राम

Support us By Sharing

गंगा गौ रक्षा सेना के द्वारा गंगा दशहरा के उपलक्ष में मदरा मुकुंदपुर घाट पर की गई पूजा अर्चना

प्रयागराज। ग्रामोदय विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में गंगा गौ रक्षा सेना के द्वारा गंगा दशहरा के उपलक्ष में मदरा मुकुंदपुर घाट पर सुंदरकांड का पाठ,गंगा पूजन एवं गंगा आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपको बता दें कि संयोजक गंगा गौ रक्षा सेना जनार्दन राम मिश्र (एडवोकेट) ने लोगों को गंगा एक सनातन धर्म की पहचान और आस्था की प्रतीक मां गंगा की सेवा एक पुनीत कार्य बताया।उन्होंने ने कहा कि मां गंगा किसी एक धर्म की नहीं होती मां सिर्फ मां होती है आज के आधुनिक दौर में उपेक्षा की शिकार मां गंगा अविरल रूप से चल नहीं पा रही हैं।इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने ने यह भी बताया कि गंगा गौ रक्षा सेना की समस्त इकाई भंग कर दी गई है और पुनः नए सिरे से संगठन का गठन लोगों के कार्य के अनुभव और समर्पण सेवा भाव को देखते हुए सुनिश्चित किया जाएगा।उपस्थित लोगों को इस भीषण गर्मी में बदहाल जीवन को देखते हुए हरे वृक्ष की कटान को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। नए वृक्षों का सृजन और आगे बारिश के मौसम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित होगा और हर एक व्यक्ति से पांच पांच वृक्ष नया लगाने का दृढ़ संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति समर्पित करें और इस जीवन को खुशहाल करें। उन्होंने ने कहा कि संगठन के प्रति जो मां गंगा के कार्यों में सम्मिलित होंगे उसको एक नया नाम मिलेगा जो गंगा सेवक के रूप में जाना जाएगा । मुख्य रूप से संयोजक गंगा गौ रक्षा सेना जनार्दन मिश्रा , प्रभारी जेपी तिवारी, पुरोहित पंडित जटाशंकर शुक्ला, ओम प्रकाश पांडे, धनंजय तिवारी, रॉकेट ,रामजीवन यादव, डॉ.संतोष तिवारी, कृपा शंकर प्रजापति, भूलन पिपरा पूर्व प्रधान, दिलीप जायसवाल, छोटे पिपरा ,संतलाल मिस्त्री, आलोक मिश्रा , अंकित कुमार हर्ष मिश्र, कृष्णकांत तिवारी, विमल तिवारी, प्रियांशु मिश्र, अर्पित कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की समाप्ति संस्थान की अध्यक्षा नीतू पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!