ओउमाश्रय गौशाला में देशी गिर गौ माता आगमन पर पूजा कर किया स्वागत

Support us By Sharing

निराश्रित प़भुजनों को गौउत्पादों व सेवा से मिलेगी जीवन शक्ति -“यश”

जयपुर, शिव विहार कालोनी मुहाना स्थित ओउमाश्रय सेवा धाम निराश्रित जन सेवा, यज्ञ एवं संस्कारबान पीढ़ी निर्माण की त्रिवेणी में बानप़स्थ आश्रम के वाद देशी गिर गौ माता और वछडिओं के आगमन से गौशाला प़कल्प भी जुड़ गया।
ओउमाश्रय संचालक यशपाल यश ने वताया कि भवन का लोकार्पण नवंबर माह में हो गया था किन्तु देशी गिर गौ एवं अन्य व्यवस्थाएं गौशाला संचालन विशेषज्ञ वैटेनरी डॉ अशोक मित्तल के प़यासों से हुआ है। डॉ मित्तल ने आरती उतार कर टीका किया गायों को गुड खिलाकर प़साद वितरण किया।
यश ने कहा कि निराश्रित प़भुजनों को गौउत्पादों का लाभ गायों के साथ रहने का अवसर तथा सेवा से शीघ्र शक्ति मिलकर नयी जिंदगी मिलेगी।
इसमें एक गाय प़दाता भारत विकास परिषद सांगानेर के सचिव देवेश गोयल ,गुड कार्टून भैंट करने वाली प़शासनिक अधिकारी श्रीमति कीर्ति जैन भुवन जैन श्रीमति सन्तोष नारायण शर्मा पुष्पेंद्र सक्सेना विनीत पाण्डेय विनोद चौधरी शंकर जी गुर्जर प़ेम चंद्र सैनी सूरज मीणा जीतराम सहयोगी रहे।


Support us By Sharing