कुशलगढ़| विद्या भारती संस्थान विद्या निकेतन मा. विद्यालय कुशलगढ़ में मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह दिनांक 11 से 18 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहिनों को मातृभाषा देवनागिरी एवं विभिन्न भाषाओं की जानकारी दी गई।मातृभाषा हमारी संस्कृति का आधार है इसे अपनाए इसे गर्व से आगे बढ़ाए।विद्या भारती का लक्ष्य एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना है जो माता पिता का सम्मान करने के साथ राष्ट्र भक्त हो इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान ने भैया बहिनों को संबोधित करते हुए कहा मातृ भाषा के बारेमे बताया एवं पोस्टर का विमोचन किया।इस सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता,कहानी विविध भाषा के गीत,गोष्ठी,मातृ सम्मेलन किए जाएंगे।प्रति दिन एक कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर व समाज जागरण के कार्य किए जाएंगे।इस अवसर पर स्वागत शिवसिंह प्राथमिक विद्यालय प्रधान आचार्य,बलवीर सिंह पवन आदि ने उपस्थित होकर पोस्टर विमोचन किया। इस से पूर्व मां सरस्वती वंदना चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। ये जानकारी मीडिया प्रभारी शिवसिंह ने दी।