पीएम श्री विद्यालय बहज में धूमधाम से मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस


डीग | राजस्थान के शिक्षा विभाग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आज डीग ब्लॉक के पीएम श्री श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि” पाती मां और पिता के नाम” का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया की मातृ पितृ पूजन दिवस विद्यालय में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कक्षा 11 और 12 की विद्यार्थियों ने स्वीप गतिविधि “पाती मां और पिता के नाम” के माध्यम से भावी मतदाता के रूप में अपने माता-पिता, अभिभावकों को उनके संवैधानिक वोट देने के अधिकार का नैतिक उपयोग करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई डिजिटल सुविधाओं यथा VHA एप , सक्षम ऐप,केवाईसी एप, सी विजिल एप इत्यादि के बारे में जागरूक करते हुए पत्र लिखा। विद्यालय में ई एलसी हेड मेघश्याम जी के निर्देशन में विद्यालय की निर्वाचित/ गठित ईएलसी निष्पादक समिति के सहयोग से भावी मतदाताओं द्वारा स्वीप गतिविधि “पाती मां और पिता के नाम” संपादित कर निर्देशों की अनुपालना की गई। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों का पूजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रौदान सिंह गिरदावर साहब ने की जबकि मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया ।इस अवसर पर प्रहलाद सिंह व्याख्याता , कुलदीप सिंह, उमादेवी चौहान, भवानी शंकर शर्मा, निखिल कौशिक, आशा कुमारी, गजेंद्र सिंह, सुषमा रानी, हरिओम शर्मा और सैकड़ो अभिभावक को उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now