मातृशक्ति ने मनाया लहरिया नन्दोत्स्व


सवाई माधोपुर 2 सितम्बर। विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति द्वारा कान्हा के जन्म के उपलक्ष्य में नन्दोत्स्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
दीपिका सिंह चौहान ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर में धूमधाम से गीत नृत्य राधा कृष्णा कि झंकियों से उत्स्व मनाया। इसमें दीपिका सिंह, कौशल्या, मंजू शर्मा, हेमलता, सुमन, कीर्ति, अचरज कँवर, मीना चौहान, शुभा, अंजू, खुशबु, श्वेता, सपना, संतोष, कृष्णा, इंदिरा, रानी, नीलम, रामा, सुशीला, बबिता, प्रीती, सीमा, परी, मधुर सहित 130 मातृशक्ति उपस्थिति रही।


यह भी पढ़ें :  स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रहा इस वर्ष का त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now