मातृशक्ति ने किया हनुमान जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन


सवाई माधोपुर 10 अप्रैल। सर्व हिन्दू समाज की ओर से 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन गणेश नगर जटवाड़ा से दोपहर 11 बजे प्रारंभ होगा।
हिंदुस्तान शिवसेना के राजस्थान प्रभारी जीतू भैया ने बताया कि शोभायात्रा में निशांत शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंद, हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ राजा भैया का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तो वहीं गुरुजी बलराम कृष्ण महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। शोभायात्रा में मुख्य रूप से गिरिराज अजमेरा, रघुवीर सिंह राजावत और सवाई माधोपुर किन्नर समुदाय की अध्यक्ष सुनीता उपस्थिति रहेगी।
हनुमान जयंती शोभायात्रा की तैयारियों के संदर्भ में नगर परिषद क्षेत्र के बालमंदिर कॉलोनी, राजनगर, केशव नगर, गणेश नगर, जटवाड़ा आदि में मातृशक्ति ने जगह जगह जाकर पीले चावल बांट शोभायात्रा में उपस्थिति का आग्रह किया और सामूहिक रूप में पोस्टर का विमोचन किया।
आयोजन समिति के अनुसार शोभायात्रा में खाटू श्याम, सांवरा सेठ, भगवान राम दरबार आदि की सजीव झांकियां होगी। इसके साथ ही पुरुष अखाड़ा, महिला अखाड़ा के साथ ही रामदेव का घोड़ा दर्शनीय होगा। तैयारियों के अंतिम रूप में बजरिया की भगवा सजावट होने के साथ सर्किलों पर भगवा पताकाएं लगाई जा रही है।
पोस्टर विमोचन के दौरान कृष्णा देवी, अंजली राजपूत, ऊषा राठौड़, रेखा, रानी, लवीना, विमलेश, गुड्डी, जयमाला, सोनी, चंचल, रक्षिका, बांसुरी, अंशिका आदि उपस्थित रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now