गणगौर तीज ” पर मातृशक्ति ने गणगौर माता की पूजा अर्चना की


कुशलगढ़| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति के द्वारा आज ” गणगौर तीज ” पर मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौसिक के निवास स्थान पर गणगौर माता की पूजा अर्चना की सभी बहनों ने अपने अपने सुहाग अखण्ड रहे ऐसी माता रानी से कामनायें की और एक दूसरे को गणगौर की शुभकामनायें देते हुए सिंगरा भेंट किया गंगौर के गीत गाए भजन कीर्तन किये सब ख़ुशी से नाचे गाए जिसमें उपस्थिति मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख स्वयं उपस्थिति रही और संग की ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा सुनीता कौशिक चंदा सिंह शशि कटारा उषा परमार साधना ममता शर्मा सहित कई मातृशक्ति उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  विभिन्न संस्थाओं में हुआ ध्वजारोहण; विद्यालयों में आयोजित हुऐ सांस्कृतिक कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now