मां श्यामा देवी विकास समिति और मीना समाज ने फर्जी कूट रचित दस्तावेज पेस कर आवंटित करवायी गयी भूमि की जांच करवाने के लिए दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर |श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर रोड पर स्थित मां श्यामा देवी मंदिर परिसर और मोक्षधाम श्मशान भूमि में अम्बेडकर भवन के लिए भूमि आवंटन होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच के लिए मां श्यामा देवी विकास समिति और मीना समाज के गणमान्य लोगों ने आवंटन पत्रावली की प्रतिलिपि दस्तावेजों के साथ जांच के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने और गलत तरिके से आवंटन करवायी गयी भूमि का आवंटन निरस्त करवाने का निवेदन किया। अम्बेडकर भूमि विवाद को लैकर मीना समाज और मां श्यामा देवी विकास समिति के सदस्य पिछलै चार दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरनै पर बैठे है|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।