पंचायती समिति सभागार कुशलगढ़ में मातृभाषा आधारित एक दिवसीय कार्यशाला

Support us By Sharing

कुशलगढ़| पंचायती समिति सभागार कुशलगढ़ में मातृभाषा आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार की अध्यक्षता एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण पाटीदार के मुख्य आथित्य एवं बसंत लाल खाट पीईईओ चरकनी के विशिष्टय आथित्य में आयोजित हुई। कार्यशाला में लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने निपुण भारत अभियान एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विषय पर ब्लॉक के लेवल एक के हिंदी के 100 शिक्षकों से संवाद किया एवं मातृभाषा शिक्षण विषय पर किए जा रहे हैं नवाचारों से शिक्षकों को अवगत करवाया बसंत लाल खाट ने पाठ्यचर्या और अकादमी संरचना में बदलाव को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही निपुण भारत मिशन में सीखने के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की और बहुभाषी शिक्षा के प्रयोग एवं महत्व पर संभागियों को अवगत करवाया। संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार ने बच्चों की घर की भाषा का शिक्षा में महत्व बहुभाषा शिक्षण क्या,क्यों कैसे विषय को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।राजस्थान के संदर्भ में भाषा एक एवं भाषा दो एवं आर एस सी ई आर टी द्वारा किए जा रहे कार्यों से शिक्षकों को अवगत करवाया।इस अवसर पर चक्रेश कोठारी एवं भूरालाल कटारा ने व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाला ।राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया


Support us By Sharing