Advertisement

आदर्श विद्या मंदिर डीग में मातृभाषा गौरव जागरण एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन का हुआ आयोजन

आदर्श विद्या मंदिर डीग में मातृभाषा गौरव जागरण एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन का हुआ आयोजन

समाज में किसी भी विचार या भाव को जगाने के लिए मातृभाषा सर्वाधिक प्रेरक माध्यम है – शर्मा

डीग 19 दिसंबर – शहर के मुख्य बाजार स्थित आर्य समाज गली में विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर डीग में मातृभाषा गौरव जागरण एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन देवकीनंदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता विनोद शर्मा ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में किसी भी विचार या भाव को जगाने के लिए मातृभाषा सर्वाधिक प्रेरक माध्यम है। चिंतन और मनन की प्रक्रिया मातृभाषा में होती है। मातृभाषा केवल भाव और विचारों का व्यक्ति का सहज मध्यम ही नहीं है वरन भाषा विचारों की जननी भी है। मातृभाषा का प्रेम हमें अपनी भूमि से प्रेम करना सीखना है स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि यदि मनुष्य को स्वयं उसकी भाषा में शिक्षा दी जाए तो प्रत्येक मनुष्य ज्ञान प्राप्त कर सकता है ।भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं को मातृभाषा का दर्जा प्राप्त है। जो देश की संस्कृति सांस्कृतिक विविधता और भाषाई धरोहर को समृद्ध करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवकीनंदन शर्मा ने मातृभाषा के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार बच्चे के शारीरिक विकास के लिए मां का दूध आवश्यक होता है ।उसी प्रकार मानसिक विकास केलिए मातृभाषा आवश्यक है। जिला सचिव संतोष कटारा ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा है कि विदेशी मध्यम ने बच्चों की तंत्रिकाओं पर भार डाला है, उन्हें रट्टू बनाया है ,वह सृजन के लायक नहीं रहे।विदेशी भाषा ने देशी भाषाओं के विकास को बाधित किया है। कटारा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा भी उनकी मातृभाषा में हुई जिससे वे देश के महान वैज्ञानिक बने। अपनी मातृभाषा में अध्ययन करने वाले विद्या भारती के अनेक छात्र छात्राएं वर्तमान में उच्च पद पर रहते हुए अपने अपने कार्य क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक एडवोकेट कश्मीर अरोड़ा,
डीग संकुल के संकुल प्रमुख लक्ष्मी नारायण जोशी, अशोक शर्मा, आशा शर्मा, छैल बिहारी गुप्ता ,बाल स्वरूप, बालकिशन, बबीता, नम्रता, रंजना, लक्ष्मी,कंचन अग्रवाल अशोक,बुद्धा सिंह फौजदार,मोहन लाल टॉक,राहुल लवानिया, प्रकाश गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य प्रेमचंद शर्मा ने किया।


error: Content is protected !!