शाम की सब्जी मंडी झूलेलाल मंदिर में माता का किया अदभुत श्रृंगार, 22 को कन्या पूजन
भीलवाड़ा 18 अक्टूबर|अश्विन नवरात्र के दौरान बुधवार को चतुर्थी तिथि पर स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की विशाल प्रतिमा का अदभुत श्रृंगार किया गया। प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा नवरात्र के नो दिन तक प्रतिदिन माता का अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है। वहीं यहाँ पर रविवार को विधि-विधान पूर्वक घट स्थापना कर पंडित दशरथ मेहता के निर्देशन में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ व आरती की जा रही है। माता के श्रृंगार के दौरान हरीश लखवानी, महेंद्र शर्मा, हरीश राजवानी सहित क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे। झूलेलाल भगवान के परम उपासक हेमनदास भोजवानी के अनुसार मंदिर में अष्टमी तिथि रविवार 22 अक्टूबर को मंत्रोच्चार पूर्वक विधिवत यज्ञ-हवन कर कन्या पूजन व प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सहभागिता का आग्रह किया है।