आगरा-मथुरा-भरतपुर के कलाकारों ने भजनों से बांधा समां, वृंदावन से आई झांकिया ने मोहा मन
नदबई में सरकारी अस्पताल के समीप हरियाणा मोहल्ला स्थित ॐ शांति स्वरम् मंदिर में देर रात माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण के शुभ अवसर पर माता रानी का दिव्य दरबार सजाया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस धार्मिक अनुष्ठान में भक्तों ने माता के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
जागरण में प्रसिद्ध गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने माता रानी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगरा से प्रसिद्ध गायक विष्णु कुमार, मथुरा से विख्यात गायिका तन्नू फौजदार और भरतपुर से गायक प्रताप गामा ने अपनी सुमधुर वाणी में माता के भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया। उनके गाए भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते और भक्ति में लीन होकर नृत्य करते रहे। जागरण में वृंदावन से आए कलाकारों ने आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया। राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और माँ दुर्गा की जीवंत झांकियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि जागरण के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों, झालरों और दीपमालाओं से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण दिव्य आभा से आलोकित हो गया। जागरण में देर रात तक श्रद्धालु माता रानी के भजनों का आनंद लेते रहे और माता के दरबार में मत्था टेककर परिवार की खुशहाली व समाज में सुख-शांति की प्रार्थना की। सुबह महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।