मोतीसागर बांध की मोरी खोली जायेगी आज

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, 21 अक्टुबर। पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत् उपजिला कलक्टर बृजेन्द्र मीना की अध्यक्षता में मोतीसागर बांध की जल वितरण कमेटी की बैठक सोमवार को उपजिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की गई।

उपजिला कलक्टर ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मोतीसागर बांध में वर्तमान में 7 फिट पानी है, जिसकी क्षमता 149.00 एम.सी.एफ.टी. है। इस बांध की मोरी बांध के डाउन स्ट्रीम में पलाव हेतु पानी उपलब्ध करवाने की माँग के मद्देनजर उक्त बांध की मोरी को सिंचाई हेतु खोलने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है। इसलिए मोतीसागर बांध की मोरी 22 अक्टुबर 2024 को सांय 4 बजे खोल दिया जायेगा।बैठक के दौरान मोतीसागर बांध की जल वितरण कमेटी के सदस्य सहित सम्बंधित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing