शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया प्रेरित
सवाई माधोपुर, 1 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले की सभी विधानसभाओं में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्वीप के प्रभारी नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि पिछले माह के अनुसार ही सितंबर 2023 में जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिला स्वीप प्लान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के तहत शुक्रवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड सवाईमाधोपुर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गीता देवी सवाई माधोपुर में रंगोली बनाकर विद्यालय के बच्चों एवं उपस्थित अविभावको को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा उपस्थित बच्चो, शिक्षकों, अविभावको को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गीता देवी, सीईओ हिंदुस्तान स्काउट गाइड, स्वीप टीम के सदस्य अजय शर्मा, चंद्रमोहन जांगिड़, सियाराम वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।