डीग|गोवर्धन रोड किले के पास एक व्यक्ति यतेंद्र (50) जो की शाम 7 बजे दूध लेकर पैदल आ रहा था तभी तेज गति से आ रही मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी । और मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया । घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जितेंद्र सिंह को अपनी गाड़ी में बिठाया और डीग अस्पताल लेकर गए जहां पर यतेंद्र सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया । इसके बाद कमर में चोट और पैर में फ्रैक्चर होने के कारण हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है । वहीं कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया हम गस्त के दौरान शहर मे गस्त कर रहे थे तो हमें सड़क पर भीड़ दिखाई दी रुक कर देखा तो वहां एक व्यक्ति घायल पड़ा हुआ था । घायल को हम अस्पताल लेकर आए जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है ।