सांसद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग की तकनीकी खामियों को सुधारने का किया आग्रह


भीलवाड़ा सांसद दामोदर ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में कि मुलाकात

भीलवाडा। भीलवाड़ा के विभिन्न राजमार्गों को लेकर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 -डी भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में होकर गुजर रहा है। इस राजमार्ग में जहाजपुर से पीपलुन्द चैराहे के मध्य ब्लैक स्पॉट होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है, 2018 से 2021 के मध्य ही 100 से अधिक लोगों की जान दुर्घटना होने से जा चुकी है। जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त समस्या के निवारण के लिए भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 148-डी के ब्लैक स्पॉट के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी देकर राजमार्ग की तकनीकी खामियों को सुधारने का आग्रह किया। साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा को और अधिक सुगम के लिए देवली से माण्डल फॉरलेन नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग रखी एवं भीलवाड़ा जिले के सबसे व्यस्तम मार्ग भीलवाड़ा से लाडपुरा तक फोरलेन की भी विस्तृत चर्चा की।


यह भी पढ़ें :  बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग से निभा रहे हैं लोकतन्त्र में भागीदारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now