सांसद अजय भट्ट ने महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण बन रहे भवन को समयावधि पर बनाये जाने के दिये निर्देश


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में महिला चिकित्सालय में बन रहे भवन का कार्य काफी समय से ना होने पर सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

महिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन में 6 प्राइवेट वार्ड, 48 जनरल वार्ड बनने है। पूर्व में इस कार्य हेतु 13 करोड 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। महिला चिकित्सालय में पार्किंग ना होने पर बेसमेंट में पार्किंग के लिए रिवाईज स्टीमेट लगभग 3 करोड का बनाया था जिसकी धनराशि निर्गत ना होने से कार्य में देरी हुई। जिस पर सांसद श्री भटट ने गम्भीरता से लेते हुये सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डा0 आर. राजेश कुमार से दूरभाष पर शेष धनराशि निर्गत करने के निर्देश दिये। सचिव डा0 आर राजेश कुमार ने दूरभाष पर सांसद श्री भटट को बताया कि शीघ्र ही महिला चिकित्सालय के शेष धनराशि आवंटित कर दी जायेगी।
महिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन के निरीक्षण के दौरान सांसद श्री भटट ने कार्यों की गुणवत्ता के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि जो भी सामग्री भवन में लगाई जायेगी उसकी टेस्टिंग कर मानकों के अनुसार लगाई जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा धनराशि आवंटित होते ही कार्यो में गति प्रदान की जाए ताकि नवनिर्मित भवन का कार्य समय से पूर्ण हो जिससे आमजनमानस को इसका लाभ मिले।
निरीक्षण के दौरान सांसद भटट ने चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ के साथ बैठक कर महिला चिकित्सालय में परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की। चिकित्सा अधीक्षक डा0 ऊषा जंगपांगी ने बताया कि एस.एन.सी.यू (विशेष नवजात देखभाल इकाई) एवं एच.डी.यू (उच्च गुणवत्ता इकाई) वार्डों मंे केवल 3 मेडिकल स्टाफ की तैनाती 24 घंटो के लिए की गई है। जबकि इन वार्डों के लिए 10 मेडिकल स्टाफ की आवश्यकता है। उन्होंने बताया स्टाफ की कमी के कारण नवजात बच्चों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर किया जाता है। जिस पर सांसद श्री भटट ने दूरभाष पर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 आर राजेश कुमार को मेडिकल स्टाफ की शीघ्र तैनाती के निर्देश दिये। जिस पर सचिव ने कहा कि इंटरव्यू की कार्यवाही गतिमान है शीघ्र ही इन वार्डाें के लिए मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,राहुल झिंगरन, पान सिंह मनराल, गंुजन तिवारी, कमलेश जोशी, शान्ति भटट, मधुकर क्षोत्रिय, रंजन बर्गली के साथ ही सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now