सांसद बहेड़िया ने आयुष्मान मेले का शुभारंभ किया
शाहपुरा जिला क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर माताजी खेड़ा पर आयुष्मान मेले का शुभारंभ सांसद सुभाष बहेडिया ने शनिवार को किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि मेले में 65 व्यक्तियों को गैर संचारी रोगों से बचने के बारे में बताया। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर बीपी, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। महिलाओं को स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में बता कर जांच की गई।शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद स्वराज शेखावत, एएनएम खुशबू मीणा, सीएचओ संगीता जाट एंव आशा सहयोगिनी ,ग्रामीणजन मौजूद रहे।
डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान में सेवा पखवाड़ा जो कि 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले लगाए जायेंगे, प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्ड में 2 अक्टूबर 2023 को आयुष्मान सभा आयोजित की जायेगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्हें गैर संचारी रोगों से बचने के बारे में बताया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। आमजन की आभा आईडी बनाई जाएगी।
आयुष्मान मेला समस्त शाहपुरा जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है जो की पखवाड़े के दौरान प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाएगा। जहां आम जन पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड संबंधित एएनएम, सीएचओ, आशा सहयोगिनी के माध्यम से बनवा कर नजदीकी ईमित्र से उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।