सांसद हनुमान बेनीवाल बोले कांग्रेस कर रही विधार्थियों के साथ अन्याय
– भरतपुर में हुई विशाल सभा
– योगेश चाहर की टीम ने किया भव्य स्वागत
भरतपुर,आरएलपी सुप्रीमो व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव निरस्तीकरण के विरोध में शहर भरतपुर के यातायात चौराहे पर हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, राजस्थान की कांग्रेस सरकार कभी भी विद्यार्थियों के हित में नहीं रही और यह सरकार युवा किसान मजदूर आमजन की विरोधी है। उन्होंने कहा कि राज्य राजस्थान में आगामी सरकार जो भी बनेगी और उस सरकार में आरएलपी की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कॉलेज के विद्यार्थी छात्र संघ के चुनावो को लेकर जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं। उसके बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उसके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रीगण आदि चुप लगाए हुए हैं। इस अवसर पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरे राज्य राजस्थान की प्रजा कांग्रेस सरकार के शासन से परेशान हो चुकी है। अब जनता की सेवा करने के लिए आरएलपी राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंच से भाजपा व कांग्रेस पर किया जोरदार जुबानी हमला। इस अवसर पर भरतपुर के किसान नेता योगेश चहार, एवं उनकी टीम ने सांसद हनुमान बेनीवाल का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि भरतपुर संभाग की कई विधानसभा सीटों पर आरएलपी का कब्जा होगा और राजस्थान में आरएलपी की सरकार बनेगी।