सांसद ने 39. 21 करोड की लागत से निर्मित सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
कामां 19 जनवरी। सांसद रंजीता कोली शुक्रवार को एक दिवसीय कामां दौरे पर रही और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 39.21 करोड़ की लागत से निर्मित सात सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचन्द मीणा ने बताया कि सांसद रंजीता कोली ने कामां जुरहरा सड़क से नौगांवा सड़क पर चैड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास, सौनोखर से नोनेरा सड़क पर चैड़ाईकरण व नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास न डीग सीकरी सड़क पर चैडाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया इसके अलावा सांसद ने गांव रॉफ से पिलसू बाया दानिशपुर चंदपुरा सड़क पर चैड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण, कामा पहाड़ी सड़क से गोपालगढ़ वाया पथराली सड़क पर चैड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण, गोपालगढ़ से पीपलखेड़ा सड़क से चैड़ाईकरण व नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण व डीग सीकरी सड़क पर चैड़ाईकरण व नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया
सांसद ने कामां सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान सांसद रंजीता कोली ने बताया कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा पहले राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार थी प्रधानमंत्री की जो कल्याणकारी योजनाएं थी वह जनता तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रही थी केन्द्र व राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा।