सांसद ने किये प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण


सांसद ने किये प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

भरतपुर, 16 जनवरी। सांसद रंजीता कोली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत निर्मित सडकों का लोकार्पण-शिलान्यास किये।
सांसद ने बयाना तालचिड़ी सड़क, बयाना तालचिड़ी सड़क से माँगरैंन खुर्द वाया भिड़ावली कैर, बयाना हिंडौन सड़क से झटोला कपूरा मलूका, बयाना रुदावल सड़क से एस एच 01 वाया ब्रह्मबाद पुरावाई खेड़ा नदीगांव, धौलपुर भरतपुर सड़क से नयागांव, रूपबास से जगनेर, रूपबास से रुदावल बाया जटमासी सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल, भानु प्रताप सिंह राजावत, नवीन कुमार दुबे, टीकम सिंह चौधरी, जगमोहन खटाना सहित बडी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  रेलमे छेड़खानी व नाबालिग का अपहणकर दुष्कर्म करने के दो आरोपियों की जमानत खारिज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now