दौसा 16 मार्च। सांसद जसकौर मीणा एवं डीआरएम ने दौसा से गंगापुर सिटी के लिए ट्रेन की शुरूआत होने पर दौसा से ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर गंगापुर सिटी के लिए रवाना किया। यह गाड़ी दौसा से गंगापुर के बीच 11 स्टेशनों पर रुकने के साथ 95 किमी का सफर तय करेगी।
इस दौरान सांसद जसकौर ने कहा कि आज यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि 1996-97 में स्वीकृत दौसा को गंगापुर से जोड़ने वाली रेल लाइन परियोजना का आज शुभारंभ हुआ। क्षेत्र के लोग लगभग 28 वर्षों से इस दिन के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। सांसद ने कहा कि यह मुद्दा मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक रहा, आज प्रसन्नता है कि निरंतर हरसंभव प्रयास कर यह सपना भी फलीभूत हुआ है। सांसद जसकौर ने दौसा गंगापुर सिटी रेल की शुरूआत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होने आशा व्यक्त की कि इस ट्रेन के शुरू होने से मेरा दौसा क्षेत्र विकास की नित नवीन ऊँचाइयों को छुए और मेरे क्षेत्रवासी भाई बहनों को हर वह सुविधा प्राप्त हो जो उनके सामाजिक एवं आर्थिक जीवन को श्रेष्ठ बनाने में सहायक सिद्ध हो सके। मैं सदैव अपने दौसा क्षेत्र की उत्तरोत्तर प्रगति में अपना यथासंभव योगदान देती रहूँगी और क्षेत्र की बहन और बुआ के रूप में मेरे हृदय में सदैव अपने भाई बहनों के लिए मंगल कामना रहेगी यह मेरा वचन है। उन्होने समस्त क्षेत्रवासियों को नवीन रेल यातायात मार्ग के शुभारंभ के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर डीआरएम जयपुर विकास पुरवार, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, सीनियर डीसीएम जयपुर केके मीना, स्टेशन अधीक्षक दौसा केआर मीना, भाजपा दौसा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभू दयाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रैला, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल, जिला मंत्री सोमेश विजय, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सिकंदरा मंडल अध्यक्ष विशम्बर बासड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन जैन, भीम घूमना, इंद्र मीना, शिव कुमार, सुमित्रा, सत्यनारायण, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयनारायण, अमित डोई सहित रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी, भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।