सांसद जौनापुरिया ने किया बामनवास क्षेत्र का दौरा
सवाई माधोपुर 22 जुलाई। सांसद टांेक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 22 जुलाई को राजस्थान मे कांग्रेस सरकार के शासन मे बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराधों, लचर कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, युवाओं व शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और महिलाओं के साथ निरंतर हो रही जघन्य आपराधिक घटनाओं को अब नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र सवाई माधोपुर के विधानसभा क्षेत्र बामनवास की ग्राम पंचायत डाबर, ग्राम नागरहेडा (खेडली), ग्राम देहरा (खेडली), ग्राम पंचायत चाॅन्दनहोली, ग्राम पंचायत बिछोछ, ग्राम पंचायत बरनाला, ग्राम पंचायत बाटोदा व ग्राम पंचायत गोठ में ग्राम वासियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना, ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और ग्रामवीसियों को केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस दौरान खेडली पंचायत के नागरहेड़ा गाँव में इण्टरलॉकिंग सड़क और चांदनहोली पंचायत के रमजानीपुरा गाँव में सांसद कोष से नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सांसद ने 1 अगस्त को जयपुर चलो अभियान का निमंत्रण भी दिया, व ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुचकर कांग्रेस सरकार के विरुध प्रदर्षन करने को कहा।
इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ बामनवास प्रधान शषिकला मीणा, मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह नरुका, सुधाकर त्रिपाठी, केदार मीणा व सरपंचगण, ग्रामवासी मौजुद रहे।