सांसद जोनपुरिया ने भीलवाड़ा में मेरा परिवार भाजपा परिवार भाजपा सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ


सांसद जोनपुरिया ने भीलवाड़ा में मेरा परिवार भाजपा परिवार भाजपा सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी/ भाजपा जिला संगठन भीलवाड़ा द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान 2023 का शुक्रवार को विधिवत भाजपा जिला कार्यालय पर शुभारंभ किया गया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के मुख्य आतिथ्य भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में मेरा परिवार भाजपा परिवार के पोस्टर को लेकर भीलवाड़ा जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, सभापति राकेश पाठक, उप जिला प्रमुख एवं सदस्यता अभियान जिला संयोजक शंकर लाल गुर्जर, उपसभापति राम लाल योगी,राजकुमार आचलिया, भगवान सिंह चैहान, लक्ष्मी नारायण डाड मौजूुद थे। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया की सदस्यता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 8140 200 200 पर सभी ने मिस्ड कॉल किया।
जौनपुरिया ने कहा कि 17 से 28 अगस्त तक भाजपा सदस्यता अभियान चलाएगी। जिसमें 18 से 20 तक मोर्चा द्वारा शिविर लगाकर अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता के लिए 21 से 28 तक सदस्यता अभियान घर घर जाकर चलाया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा विगत 9 सालों से जो योजनाएं नियमित चलाई जा रही है। वह राजस्थान की राज्य सरकार रेवडीया बाटकर सिर्फ चुनावी खानापूर्ति पूरी कर रही है।
जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि किसी भी पार्टी का मूल होता है। वह सदस्यता, सदस्यता अभियान विधानसभा से मंडल स्तर तक एवं बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। शहरी बूथ पर 50 ,ग्रामीण बूथ पर 100 सदस्य बनाने होंगे कार्यक्रम का संचालन रितु शेखर शर्मा ने किया। सदस्यता अभियान विधानसभा संयोजक अमित सारस्वत ने आभार प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now