सांसद ने किये प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत स्वीकृत सडकों का शिलान्यास


सांसद ने किये प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत स्वीकृत सडकों का शिलान्यास व लोकार्पण

भरतपुर, 17 जनवरी। सांसद रंजीता कोली ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सडकों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
संसद ने कनावर से खटनावली एन्चोली तालिमपुर झील का वाड़ा, वैर भुसावर सड़क से वैर हलेना सड़क, भुसावर छोंकरवाड़ा सड़क से एनएच 21 वाया सलेमपुर खुर्द कंचनपुर, हलैना खेडलीगंज सड़क अपटु अलवर बॉर्डर, डेहरामोड से वीरमपुरा वाया मई जहांगीरपुर गोठरा, रीको रोड से जाटौली रतभान वाया हथेनी, बछामदी से एनएच 11 वाया नगला बरताई सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर बृजेश अग्रवाल जी, सांसद प्रतिनिधि करतार डागुर, भगवान दास शर्मा, यश अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  पानी की पाईप लाईन टूटी बह रहा हजारों गैलन पानी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now