सांसद रंजीता कोली ने अपने आवास पर लगाया जनसुनवाई शिविर, लोगों ने बताई पानी, बिजली और सड़कों की समस्याएं, कहा- भीषण गर्मी में पेयजल संकट झेल रहे लोग
बयाना, 14 जून। सांसद रंजीता कोली की ओर से बुधवार को अपने बयाना स्थित आवास पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बयाना, वैर, भरतपुर, भुसावर क्षेत्र के काफी लोगों ने बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याएं बताई। लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को टैंकरों के जरिए पेयजल मुहैया कराना जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। इसके कारण बिजली आधारित काम-धंधे भी ठप पड़े हैं। इसके अलावा लोगों ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें जर्जर पड़ी हैं। इससे लोगों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। वहीं कई स्थानों पर निर्माण में सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं रखी जा रही है। इस पर सांसद ने संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विधानसभा विस्तारक मनीष शर्मा, रामप्रसाद कुशवाह, सुरेन्द्र सिंह कंसाना, श्याम सिंह, शंकर सिंह, अतर सिंह, मोहन सिंह गुर्जर, हेमन्त कुमार, उदय सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश, ताराचंद, रामवीर सिंह, लेखराज मीणा, सत्यप्रकाश, इन्दर सिंह मीणा, शिवसिंह, नेतराम कोली, ओमप्रकाश कोली आदि मौजूद रहे।