सांसद रंजीता कोली का आगरा-अजमेर एक्सप्रेस के ठहराव के दौरान दिखा अलग ही अंदाज


नदबई नगर पालिका के सामने मोदी टी स्टॉल पर सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं ने चाय बनाकर पिलाई

नदबई- भरतपुर सांसद रंजीता कोहली का आगरा अजमेर एक्सप्रेस शराब के दौरान नदबई कश्मीर में संसद का दिखा अलग ही अंदाज। नदबई में ट्रेन खराब को लेकर आयोजित समारोह से पहले भरतपुर सांसद रंजीता कोली का अलग अंदाज नजर आया। भरतपुर सांसद ने मुख्य बाजार में नगर पालिका के सामने स्थित टीकाराम बघेला की मोदी चाय की थड़ी पर, अचानक काफिले को रोकते हुए कार्यकर्ताओं से बातचीत शुरू कर दी। साथ ही कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारियों को स्वयं चाय बनाकर चाय परोसते हुए, केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर लोगों को जागरुक कर लवान्भित होने को कहा। बाद में सांसद रंजीता कोली ने कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर योजनाओं को सफल क्रियांवित करने व प्राथमिकता से समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान फर्स्ट इंडिया के संभाग के हेड रवि कटरा,ज्योत्साचार्य बृजेश पंडित ऊँच,पूर्व पालिका अध्यक्ष बालमुकुन्द बहरिया,पूर्व प्रधान गोविंद चौधरी,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अशोक उपाध्याय,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम फौजदार,पूर्व पार्षद टीकाराम बघेल,हरिशंकर उपाध्याय उर्फ लाई भैया,अब सिंह सौंख नीरज सहगल मौजूद रहे


यह भी पढ़ें :  त्रिवेणी में मीणा समाज की बैठक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now