सांसद जौनापुरिया पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में
गंगापुर सिटी 16 जनवरी। टोंक-सवाई माधोपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 16 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के अन्तर्गत राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिर्जापुर गंगापुर सिटी में आयोजित शिविर में पहँुचकर शिविर का निरीक्षण किया।
सांसद जौनापुरिया ने शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राजीविका समूह योजना के लाभार्थियों चैक और प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही मातृ वन्दना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। सांसद जौनापुरिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी, नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता, भाजपा नेता संजय गोयल, नव मतदाता अभियान जिला संयोजक जमनालाल वैष्णव, विधानसभा संयोजक दर्शन गुर्जर, युवा नेता सचिन अग्रवाल, मिथलेश व्यास एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।