खीरी के पूरादत्तू गांव पहुंचीं सांसद प्रयागराज परिजनों को बंधाया ढांढस


खीरी के पूरादत्तू गांव पहुंचीं सांसद प्रयागराज परिजनों को बंधाया ढांढस कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार हैआपके साथ

सभी मांगे पूरी कराने का दिया आश्वासन अपने पास से सौंपी 50 हजार की सहायता राशि

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। इलाहाबाद की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी बुधवार को दोपहर प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे खीरी थाना क्षेत्र मे सोमवार को स्कूल से लौटते वक्त दसवीं के छात्र सत्यम शर्मा की वहन से छेड़खानी का विरोध करने पर सुनियोजित तरीके से सत्यम शर्मा की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके परिजनों से मिलने पूरादत्तू उनके घर पहुंची। जहां पहले से सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासियों की मौजूदगी रही। सासंद सीधे मृतक की मां,चचेरी बहन व दादी व भाई से मिली परिजनों ने रोते हुए आप बीतीं सुनाई। सासंद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने रूंधे हुए गले से भावुक होकर ढांढ़स बंधाया और कहा पूरा शासन -प्रशासन आपके इस अटूट दुःख में साथ खड़ा है। मृतक बेटे को वापस नहीं लाया जा सकता पर दुःख को कम करनें का प्रयास जरूर करूंगी। सासंद ने कहा जिस प्रकार हत्यारों ने निडर व निर्भीक होकर अपराध किया यह योगी आदित्यनाथ की सरकार है किसी भी अपराध और अपराधियों के कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता संलिप्त सभी के उपर सख़्त कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी। पूरा देश गवाह है योगी आदित्यनाथ सरकार की अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नज़ीर है। सत्यम शर्मा के हत्यारों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही के तहत सजा दिलाई जाएगी। अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पास से पचास हजार रुपए तत्काल राहत के रूप में प्रदान किया एवं परिजनों के मांग पर आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर यह बताकर राहत राशि, परिजनों के आजीविका हेतू रोजगार नौकरी,आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। मौक़े पर मौजूद उपजिलाधिकारी कोरांव व एसीपी को आए दिन हो रही छात्राओं से छेड़खानी से बचाने हेतू तत्काल पुलिस बूथ की स्थापना को निर्देशित किया। पूरा दत्तू में मौजूद सैकड़ों लोगों ने तमाम समस्याओं और अपराधी प्रवृति के लोगों की प्रताड़ना की दास्तान सुनाई उन सबके निराकरण का सासंद ने आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने भी मंगलवार को जनप्रतिनिधियों शासन -प्रशासन व उच्चाधिकारियों से वार्ताकर सहायता राशि उपलब्ध कराकर मृतक के अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त किया था। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सांसद ने अन्य सभी समस्याओं को अधिकारियों से बात कर दूर कराने को निर्देशित करते हुए कहा विधालय आने जाने वालों छात्राओं को सुरक्षा तत्काल मुहैया कराई जाय क्षेत्र वासियों में काफ़ी डर का माहौल है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल,अशोक सिंह,रामेश्वर द्विवेदी,राजेश्वरी तिवारी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, संतोष त्रिपाठी, अशोक चौधरी,विजय शंकर शुक्ल,संत प्रसाद पाण्डेय, राजेश कुमार तिवारी,आरके पांडेय, सुधीर साहू बऊआ,श्याम बाबू केशरी, अनूम शुक्ला आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपाई एवं क्षेत्रीय जनता महिला पुरुष उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now