सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत लोगों से किया संवाद दिलाई प्रतिज्ञा

Support us By Sharing

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत लोगों से किया संवाद दिलाई प्रतिज्ञा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने हमारा संकल्प विकसित भारत के अंतर्गत रविवार को करछना ब्लॉक के छरीबना ग्राम में पहुंचकर लोगों से संवाद किया और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर प्रतिज्ञा दिलाई। तत्पश्चात सांसद ने उच्च प्राथमिक विद्यालय विकास खंड चाका में बूथ संख्या 137,138 में वोटर चेतना कार्यक्रम में भाजपाइयों एवं बीएलओ के साथ नए वोटर बनाए। सांसद जोशी ने कहा आज भारत विकास के पथ पर चल रहा है नई-नई तकनीक के साथ नए नए राजमार्ग बनाए जा रहें हैं। केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। बड़े-बड़े उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं और यह सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में हो रहा है। महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर दिया जा रहा है। आज देश की महिलाएं बढ़-चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमूल्य मत दे रही हैं नारा भी चल रहा है मोदी हैं तो गारंटी है। गरीब लोगों को उज्जवला गैस योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मनरेगा योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंत्योदय अन्न योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड जैसे तमाम योजनाओं से इस देश के गरीबों का भला हो रहा है। सांसद जोशी ने कहा की नए वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पहले जैसा जमाना नहीं रहा कि लोग अपना वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वा पाए थे आज वही लोग अपने परिवारों के सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सांसद जोशी ने सभी को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलवाया इस मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing