प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सांसद व कार्यकर्ताओं ने सुनी


प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सांसद व कार्यकर्ताओं ने सुनी

शाहपुरा|भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण कार्यक्रम भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेडिया के नेतृत्व में शाहपुरा कलंजरी गेट पर सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी। नरेंद्र मोदी ने मन की बात के आज के 102 वे एपिसोड में कहा की ‘जल प्रबंधन और नौसना को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने जो कार्य किए वो आज भी भारतीय इतिहास का गौरव बढ़ाते हैं।
उन्होंने मन की बात में जापान की मिया बाकी तकनीक से जंगल विकसित करने के बारे में बताया।
मोदी जी का हर एपिसोड जीवन से भरपूर है। सामूहिकता की भावना के साथ-साथ यह हमें कर्तव्य और समाज के प्रति सेवा की भावना से भर देता है।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहैड़िया व भाजपा कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर मोहन गुर्जर ने स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत,भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा अविनाश जीनगर, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रमेश मारू मंडल महामंत्री मोहनलाल मंडल मंत्री गोविंद प्रजापत पार्षद स्वराज सिंह देवी लाल रेगर मुकेश प्रजापत किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश गुर्जर नटवर सोलंकी मनोज सोनी ,प्रवीण सुखवाल, बाल किशन, लाला राम नायक,देबी लाल रेगर,आदि थे।

यह भी पढ़ें :  Jaipur Tanker Blast: टैंकर में भरी थी 1200 सिलेंडरों जितनी गैस, 18 टन एलपीजी के खतरनाक स्टॉक से हुआ चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now