मिस्टर भीलवाड़ा – मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 


मोहम्मद इसाक खान बने मिस्टर भीलवाड़ा

भीलवाड़ा महोत्सव के तहत रविवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के मुख्य आतिथ्य में चित्रकूट धाम में

इस प्रतियोगिता में शहर के युवाओं और विभिन्न आयुवर्ग के लोगों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में मिस्टर भीलवाड़ा और मिस भीलवाड़ा के खिताब के लिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूरी ने प्रतिभागियों को उनके व्यक्तित्व, वेशभूषा और प्रतिभा के आधार पर आंका और विजेताओं का चयन किया।

निर्णायक दल के द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर मोहम्मद इसाक खान को मिस्टर भीलवाड़ा और यश कंवर राणावत को मिस भीलवाड़ा चुना गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया, “मिस्टर भीलवाड़ा – मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया है। जिला कलक्टर श्री संधू और अधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।

इस दौरान प्रतिभागियों ने कहा कि वह राजस्थानी की संस्कृति और कला को प्रदर्शित करते है। अपनी राजस्थानी कला और संस्कृति पर गौरवान्वित महसूस करते है। इससे पूर्व विभिन्न लोक कलाकारों, नन्हे मुंह बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now