एमबीडी काॅलेज में श्री संजय कुमार बने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी


कुशलगढ़। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में आज संजय कुमार ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार देपन ने मामा बालेश्वर दयाल की तस्वीर भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। संजय कुमार ने वर्ष 1996 में कॉलेज शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी।जो निरंतर परिश्रम एवं समर्पण के साथ उन्होंने विभाग में विभिन्न जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। संजय कुमार राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा से सहायक प्रशासनिक अधिकारी से पदोन्नत होकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बने है।महाविद्यालय परिवार ने श्री संजय कुमार के नवीन दायित्व के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में कन्हैयालाल खांट , डाॅ कमलेश कुमार मीना , मणिलाल परमार , ईश्वरचंद परमार , रामचंद्र कटारा आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी ।


यह भी पढ़ें :  सोनी ब्रदर्स का उद्घाटन सीईओ एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now