श्रीमान सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा उपकारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
श्रीमान सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर श्रीमती श्वेता गुप्ता के द्वारा उपकारागृह गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया गया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उपकारागृह के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
श्रीमान सचिव महोदय ने निरिक्षण के दौरान उपकारागृह में कीटनाशक का छिडकाव, सीवरेज, बंदियों को कैंटीन की सुविधा, सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग निस्तारण, जेल में विजिटर्स रूम, रसोई घर, पीने के पानी, बैरको में साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाए, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से पूछताछ, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, पीने के पानी की सुविधा, रसोई घर एवं बैरकों की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की।
साथ ही उपकारागृह में उपस्थित बंदियों को नशा मुक्ति रोकथाम एवं दुष्प्रभावों के संबंध में भी जागरूकता प्रदान की। उप कारागृह गंगापुर सिटी में सचिव महोदय के द्वारा निरीक्षण के दौरान बंदियों को अवगत कराया कि बंदियो को निशुल्क विधिक सहायता से अधिवक्ता नियुक्त किया जाता है।निरीक्षण के दौरान उप कारागृह गंगापुर सिटी में हेड कांस्टेबल विदेश कुमार, कांस्टेबल संतोष कुमार, मन्नालाल व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।