वर्षा जल के संचय एवं संरक्षण हेतु आमजन को करें जागरूक – मुदगल


वर्षा जल के संचय एवं संरक्षण हेतु आमजन को करें जागरूक – मुदगल

भरतपुर, 29 अगस्त। राज्य सरकार के राजस्थान मिशन दस्तावेज- 2030 के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से विभागीय योजनाओं में सुधार, जल संरक्षण, भू-जल पुर्वकरण स्ट्रक्चर योजनाओं के संचालन एवं संधारण जल प्रबन्धन एवं जल के न्याय संगत बॅटवारे हेतु समुदाय की भूमिका एवं जल जीवन मिशन को गति देने के संबंध में हितधारकों के सुझाव, परामर्श एवं मंथन के लिये अधीक्षण अभियन्ता, वृत्त-भरतपुर राकेश मुदगल एवं अधीक्षण अभियन्ता, डीग विजय सिंह कुत्तल की अध्यक्षता में गहन परामर्श एवं मंथन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
अधीक्षण अभियन्ता राकेश मुदगल ने कहा कि राजस्थान को 2030 तक अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए हित ग्राहकों से अपेक्षाओं के सम्बन्ध में सुझाव आमंत्रित किये गये हैं जिससे जल की कमी और उपलब्धता, संसाधनों का संरक्षण करते हुऐ आवश्यक कदमों के बारे में मंथन किया। हितधारकों द्वारा नदियों, झीलों एवं अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने पर विचार प्रकट किये तथा राज्य सरकार को जल संरक्षण के महत्व और जल के विवेक पूर्ण उपयोग की आवश्यकता के बारे में लोगों को शिक्षित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई।
अधीक्षण अभियन्ता डीग विजय सिंह कुत्तल ने अवगत कराया गया कि 31 अगस्त को सायं 3 बजे वीडियो कोन्फ्रेम के माध्यम से ब्लाक स्तर से पंचायत स्तर तक सभी विभागीय कार्मिकों, अधिकारियों, वीडब्ल्यूएससी के सदस्यों को जोड़कर जागरुक किया जायेगा।
कार्यक्रम में सभी अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियन्ता, कृषि विभाग के प्रतिनिधि, डीपीएमयू सदस्य, आईएसए टीम एवं जिला सलाहकार नाहर सिंह जादौन ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now