गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 13 फरवरी। रेल प्रशासन की मजदूर विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा ।अभी हाल में रेल प्रशासन ने कर्मचारी की स्वयं की इच्छा पर स्थानांतरण के लिए नई नीतियों का निर्धारण किया है जो कि मजदूर विरोधी है इसी प्रकार से रेल प्रशासन सभी विभागों में कर्मचारियों के कार्यों को निजी हाथों में सौंपता जा रहा है। सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारियों के पदों को सरप्लस किया जा रहा है वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन इसका जमकर विरोध करेगी । यह बात आज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रेल कर्मचारियों को यूनियन कार्यालय में संबोधित करते हुए कही। गालव ने कहा कि वर्तमान में रेलवे में हजारों की संख्या में कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं। और हर साल हजारों की संख्या में ही रेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो जाते हैं दूसरी ओर रेलवे द्वारा रेल कर्मचारियों की की जा रही भर्ती नगण्य के बराबर है इससे कर्मचारी के रिक्त पद यूं की त्यों बने हुए हैं व रेल कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ रहा है। गालव ने कहा कीआगामी 21 फरवरी को इन्हीं सब मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि आंठवे वेतन आयोग का सरकार ने गठन कर दिया है ।अब ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सभी विभागों के कर्मचारियों से विभागीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर डिमांड चार्टर तैयार करेगी जिसे वेतन आयोग की समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर रेल कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से भी महामंत्री को अवगत कराया इससे पूर्व मुकेश गालव का भरतपुर से गंगापुर आगमन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए एवं माला पहनकर भविष्य स्वागत किया एवं लाल झंडों के साथ में नारेबाजी करते हुए यूनियन कार्यालय तक रैली निकाली। इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि की सभी यूनियन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को एकजुट होकर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करना है एवं संगठन को मजबूत करना है संगठन में युवाओं की भागीदारी को भी सुनिश्चित करना है इसके लिए जल्दी ही कार्य योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर शाखा अध्यक्ष हरकेश मीणा गजानंद शर्मा शाखा सचिव राजेश चाहर शरीफ मोहम्मद आर के मीणा प्रेम राज मीणा विकास चतुर्वेदी रायसिंह मीणा मनमोहन शर्मा देवी सिंह मीणा ऋषिपाल सिंह मोतीलाल मुद्गल रघुराज सिंह गणेश पाल अशोक कुमार अरविंद उपाध्याय आबिद खान जुनैद खान दामोदर बेरवा सुरेश गुर्जर राकेश बैरवा धर्मपाल बेरवा जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.