बांदा जेल में बिगड़ी मुख्तार अंसारी की तबीयत आईसीयू में चल रहा इलाज


प्रयागराज। जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह गैंगस्टर से नेता बना माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक बांदा जेल में बिगड़ गई है।मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे अब्बास और उमर अंसारी ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि बीते दिनों शासन ने बांदा मंडलीय कारागार के जेलर व दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। इस जेल में लंबे समय से निर्मित माफिया मुख्तार अंसारी ने हाल ही में खाने में धीमा जहर मिलाकर दिए जाने की शिकायत की थी। बीते दिनों मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने मुख्तार की ओर से जज कमलकांत श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर बांदा जेल में जान का खतरा बताया था। जेल के डिप्टी जेलर ने पेश होकर मुख्तार के बीमार होने की जानकारी दी। जज को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा गया था कि 19 मार्च 2024 को उन्हें जो भोजन दिया गया उसमें कोई विषाक्त पदार्थ था जिसके खाने से मुख्तार अंसारी गंभीर रूप से बीमार हो गये। उनके हाथ पैर की नसों में बहुत दर्द है हाथ पैर ठंडे पड़ रहे हैं कोई भी अनहोनी हो सकती है। प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा गया था कि 40 दिन पहले खाने में किसी प्रकार का कोई धीमा जहर दिया गया जिसके चलते खाना चखने वाले जेल स्टाफ की भी तबीयत खराब हो गई थी। खाने में मीठा जहर दिया जाना किसी साजिश का हिस्सा है इसलिए मेडिकल बोर्ड का गठन करा कर इलाज कराया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now