महेश नवमी महोत्सव के तहत किया मल्टी कलर पेम्पलेट का विधिवत विमोचन


माहेश्वरी समाज ने कि 15 जून को प्रतिष्ठान बंद कर शोभायात्रा में शामिल होने की मार्मिक अपील

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान आयोजित 15 जून को मनाए जाने वाली महेश नवमी के अवसर पर दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा महेश छात्रावास में मल्टी कलर पेम्पलेट का विधिवत विमोचन किया गया। जिसमें समाज जनों को अपील की गई की 15 जून को साय 4 बजे अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके सपरिवार पुरुष सफेद वस्त्र महिलाएं पीली साड़ी पहन कर शोभायात्रा में शामिल होकर समाज की एकता प्रदर्शित कर अपनी महती सहभागिता निभाएं पेम्पलेट में माहेश्वरी समाज को 15 जून को दोपहर बाद प्रतिष्ठान बंद कर समाज को एक सूत्र में पिरोने एवं पारस्परिक भेदभाव समाप्त करने का संदेश भी दिया है। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के विभिन्न आयोजनों में इन पेंप्लेट का वितरण किया जाएगा एवं आगामी दिनों इन्हें मौजूद समाज पदाधिकारीयों के नेतृत्व मे शहर के मुख्य बाजारों में समाज जन को वितरित कर अपील करेंगे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष केदार गगरानी मंत्री संजय जागेटिया, महेश नवमी महोत्सव संयोजक राधेश्याम सोमानी सहसंयोजक केजी राठी, उपाध्यक्ष महावीर समदानी, अभिजीत सारडा, दिनेश पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल नारानीवाल, संगठन मंत्री प्रमोद डाड, संयुक्त सचिव राजेश कोठारी, विनय माहेश्वरी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now