मल्टी स्पेशलिटी शिविर 11 को

Support us By Sharing

माहेश्वरी समाज द्वारा निशुल्क मेगा शिविर कि तैयारी बैठक कर विभिन्न प्रभारी बनाए

भीलवाड़ा, पेसवानी। चंदनमल श्री गोपाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के आयोजन में, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के सहयोग से एवं जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा चिकित्सा शिवर को लेकर तैयारी बैठक नागोरी गार्डन माहेश्वरी भवन में की गई शिविर में 40 विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क सेवाएं देंगे शिविर में सभी रोगियों को निशुल्क दवाएं दी जाएगी।

जिला माहेश्वरी सभा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि निशुल्क विशाल मेगा चिकित्सा शिविर 11 फरवरी रविवार को प्रातः 9 से 2 बजे तक महेश पब्लिक स्कूल,नेहरू रोड भीलवाड़ा में आयोजित होगा , शिविर की तैयारी बैठक में विभिन्न प्रभारी बनाए गए जिसमें मार्गदर्शन समिति में श्री गोपाल राठी, बंसीलाल चैचानी, अशोक बाहेती, सुशील मारोठिया,रमेश राठी, समन्वय व्यवस्था में केदार गगरानी, संजय जागेटिया, प्रीति लोहिया, भारती बाहेती, सीमा कोगटा, सुशीला असावा, अंकिता राठी ,शिविर स्थल प्रभारी श्याम बिरला ,अतुल राठी शिविर मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ,पंजीयन प्रभारी राजेंद्र पोरवाल ,के जी राठी, ओम गंदोडिया ,महेश जाजू ,मंच व्यवस्था रमेश राठी, प्रचार प्रसार प्रभारी राकेश काबरा, राकेश बाहेती, टेंट व माइक प्रभारी राजेंद्र बिरला, रामकिशन सोनी, चिकित्सक आवास व भोजन अजय लोहिया, संजय कोगटा, पवन अग्रवाल, सुनील राठी कैलाश समदानी ,शिविर आवास व्यवस्था राजेंद्र कचोलिया, सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग प्रभारी महावीर सामरिया,केदार अजमेरा, अन्य व्यवस्था कैलाश मुन्दडा, राजेंद्र तोषनीवाल बृजमोहन सोमानी शिविर समापन व्यवस्था मनोज जागेटीया, राजेंद्र जागेटीया, राजेंद्र पोरवाल, चिकित्सा कक्ष प्रभारी जिला माहेश्वरी महिला मंडल, संजय कॉलोनी, विजय सिंह पथिक माहेश्वरी महिला मंडल को जिम्मेदारी दी गई।


Support us By Sharing