शंकरगढ़ ब्लाक के बाउंड्री वॉल से सटाकर बनीं बहुमंजिला इमारतें


शासकीय भूमि की ओर खुले खिड़की और दरवाजे से उठ रहे कई सवाल; शासकीय जमीन की ओर दरवाजे और खिड़की खुलना वैध या अवैध बना जांच का विषय

क्या इन अवैध हिस्सों पर गरजेगा बाबा का बुलडोजर या बचाने के लिए चलेगा जुगाड़; इन सभी प्रश्नों का उत्तर मिलना अभी बाकी

प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ मुख्यालय के बाउंड्री वाल से सटाकर मकान बनाए गए हैं। लोगों द्वारा बताया गया कि अनाधिकारिक रूप से शासकीय भूमि को कब्जा करने की मंशा के तहत घर का दरवाजा एवं खिड़की बाउंड्री बाल की तरफ से किया गया है जो कहां तक लाजमी है। ब्लॉक की बाउंड्री वॉल से सटाकर बनाए गए कई बहुमंजिला इमारतों की खिड़की और दरवाजा शासकीय भूमि की ओर खोले जाने से तमाम तरह के प्रश्न उठ रहे हैं। बहु मंजिला इमारत बनाकर उसका दरवाजा और खिड़की विकासखंड की जमीन की तरफ खोलना वैध है या अवैध जो जांच का विषय है। कई मकानों के खिड़की दरवाजे कई बरसों से खुले हैं तो कुछ हाल ही में बहु मंजिला इमारतें निर्माण के बाद खोले गए हैं। वहीं कई लोगों ने गंभीर प्रश्न उठाते हुए कहा कि बहु मंजिला इमारतों के खिड़की दरवाजे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि यह ब्लॉक की जमीन पर कब्जा करने की नियत से खोले गए हैं जो जांच का विषय है। लोगों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि इस मामले में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ आईएएस भारती मीना ने बीते 10 जनवरी को एक व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी किया था। मगर सवाल यह उठता है कि शेष लोग जो खिड़की और दरवाजे खोल रखे हैं उनके खिलाफ नोटिस कब जारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। क्या इन मकानों के अवैध हिस्से पर बाबा का बुलडोजर गरजेगा या कोई जुगाड़ करके इन्हे बचाया जाएगा जिसका उत्तर मिलना अभी बाकी है।वहीं स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते हुए परिसर के अंदर बाउंड्री वॉल के बगल लोग कूड़ा करकट ब्लॉक परिसर के अंदर ही फेंक देते हैं जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now