मुनि दीक्षार्थी की छोल भरवाई


उनियारा 8 मई। उपखंड क्षेत्र के सुखोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र सुथड़ा पर मुनि दीक्षार्थी महेंद्र कुमार जैन कि छोल भरवाई की गई।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर पराणा ने बताया कि आगामी 16 मई को अजमेर जिले के सांवर में आचार्य इंद्रनंद महाराज द्वारा मुनि दीक्षार्थी महेंद्र कुमार जैन को मुनि दीक्षा दी जाएगी। जैन धर्म के वर्तमान शासनायक महावीर भगवान के ज्ञान कल्याणक दिवस पर पूजाअभिषेक शांति धारा की गईं एवं देव शास्त्र पूजा, मूल नायक पूजा तथा महावीर भगवान की पूजा करके भगवान का ज्ञान कल्याण दिवस मनाया गया और दोपहर में प्रबंध समिति द्वारा मुनी दीक्षार्थी की छोल भराई का कार्यक्रम शास्त्री हिमांशु जैन पुजारी राजेश जैन द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति मंत्री बसंत कुमार जैन, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, सह. कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जैन, सह मंत्री नाथू लाल जैन, सह निर्माण मंत्री संतु कुमार जैन द्वारा तिलक लगाकर माला, दुपट्टा साफा पहनकर छोल भराई गईं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now