मुनि संघ का चमत्कारजी में मंगल प्रवेश


सवाई माधोपुर 17 मार्च। आचार्य विद्यासागरजी के शिष्य मुनि नीरज सागरजी, निर्मदसागरजी, क्षुल्लक सविनयसागर व समन्वयसागर ससंघ ने प्रदेश के विभिन्न मार्गों से होते हुए अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर में सोमवार को भव्य अगवानी एवं जयकारों के बीच मंगल प्रवेश किया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि मुनि संघ को हम्मीर सर्किल से आलनपुर लिंक रोड होते हुए चमत्कारजी मंदिर तक शोभायात्रा के साथ लाया गया। मंदिर पहुंचने पर प्रवेश द्वार पर समाज के गणमान्य महिला पुरुषों ने मुनिराज के पद प्रक्षालन किये और मंगल आरती उतार भव्य अगवानी की।
इसके बाद मुनि संघ ने चमत्कारजी सहित शहर के जिनालयों की वेदी में विराजित जिनेंद्र प्रतिमाओं के दर्शन किए और सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समाज के महिला, पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now