नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों से पाॅलीथीनों को किया जब्त


साथ ही हटाया अस्थाई अतिक्रमण

कामां। नगर पालिका प्रशासन प्रतिबन्धित पाॅलीथीन पर कार्रवाई करते हुए करीब सौ किलो पाॅलीथीनों को जब्त किया गया। साथ ही कस्बें के मैन बाजार व नगर पालिका कार्यालय से लेकर दिल्ली बाईपास चैराहा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता कृपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कस्बें के मैन बाजार से अलग अलग दुकानों से करीब सौ किला पाॅलीथीनों को जब्त किया गया। साथ ही नगर पालिका कार्यालय से लेकर दिल्ली बाईपास चौराहा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर पालिका के अशीष कुमार,शरीफ खान,सुनील कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजेश शर्मा ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कस्बें के सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए सफाई निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार पर रोशनी व सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।


यह भी पढ़ें :  All of those cars were once just a dream in somebody’s head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now