छठ पर्व की संगम नगरी में बढ़ी रौनक,तैयारियों में जुटा नगर निगम

Support us By Sharing

छठ पर्व की संगम नगरी में बढ़ी रौनक,तैयारियों में जुटा नगर निगम

 

प्रयागराज।इस समय त्यौहारों का सीजन चल रहा है।हिंदू धर्म में त्यौहारों को मनाने की परंपरा खास है,जिसमें से एक त्यौहार छठ पर्व है।छठ को मनाने की परंपरा अपने आप में अनोखी है।दिवाली का त्यौहार खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रयागराज प्रशासन अलर्ट हो गया है।संगम तट पर और अरैल घाट पर भव्य छठ पूजा मेला का आयोजन होता है और ये दो दिनों तक चलता है।छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।संगम के किनारे को समतल किया जा रहा है।महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है।घाट पर लाइटिंग हो रही है।गाड़ियों के आने के लिए चकर्ड प्लेट भी लगाया जा रहा है।समिति के सदस्यों ने सफाई तेज कर दी है।पूरे संगम एरिया को गंदगी मुक्त किया जाएगा।इसके लिए नगर निगम मुस्तैदी से जुटा है।संगम के घाट पर और अरैल घाट पर छठ पूजा के अवसर पर बड़ा मेला लगता है।यहां शहर के कोने-कोने से लोग आते हैं। घाट पर व्रती महिलाएं जल में खड़ी होकर अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं और सुबह होते ही सूर्योदय से पहले आकर जल में खड़ी होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पाठ करती हैं।छठ पूजा के दिन लगे मेले में काफी भीड़ होती है। अर्घ्य देने वाली महिलाओं के साथ ही पूरे परिवार के लोग आते हैं और यहां मेले का भरपूर आनंद लेते हैं।

इस दिन बगल में स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर भी भीड़ होती है।अरैल घाट पर भी इसी तरह के मेले का आयोजन होता है। जहां पर लाइटिंग की शानदार व्यवस्था होती है।इस दिन संगम के तट के दोनों ओर शाम को छोटे कुंभ के मेले की बाद ही सजावट और भीड़ होती है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *