नगर परिषद कार्यवाहक सभापति ने किया कार्यभार ग्रहण
सवाई माधोपुर 12 फरवरी। (राजेश शर्मा)। नगर परिषद कार्यवाहक सभापति रमेश कुमार बैरवा ने सोमवार को नगर परिषद में कार्यभार ग्रहण किया। स्वायत शासन विभाग से आदेश जारी होने के बाद कार्यवाहक सभापति भगवान गणेशजी के दर्शन कर दोपहर करीब 3 बजे ढ़ोल नगाड़े के साथ कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सभापति चेंबर में विधि विधान से पूजा पाठ कर कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त पंकज मीना सहित सभी कर्मचारियों ने नव नियुक्त सभापति रमेश बैरवा को शुभकामनाए प्रेषित की। सभी भाजपा पार्षद एवम कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक केबिनेट मंत्री डाॅ किरोड़ी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उन्होंने सभापति बनाने के लिए डॉ किरोड़ी लाल मीणा का आभार जताते हुए नगर परिषद क्षेत्र में उनके मार्गदर्शन में विकास कराने की बात कही। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुऐ कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को गंदगी से मुक्त शहर बनाने का कार्य किया जाएगा। अतिक्रमण यहां बड़ी समस्या है, इसके लिए प्रभावित जगहों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा एवं सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था एवं रोड़ लाईट व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में आमजन के कार्य सुगमता से हो, इसके लिए पुरजोर तरीके से प्रयास किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले 4 माह से सभापति का पद रिक्त चल रहा था। केबिनेट मंत्री डाॅ किरोड़ी लाल मीणा की अभिषंशा पर वार्ड 55 के भाजपा पार्षद रमेश बैरवा को सभापति बनने का अवसर मिला है।
इस दौरान भाजपा पार्षद कपिल जैन, हनुमान माली, जिनेन्द्र शर्मा, रवि चैधरी, देवेन्द्र शर्मा, नीरज मीना, तनवीर अहमद, केदार चंचल, इंद्रा शर्मा, हरिमोहन जाट, शंकर प्रजापत, शेट्टी जैन, अभयंकर शर्मा, मेघा वर्मा, सुनील तिलकर, रामसिंह गुर्जर, चंदन सिंह, मंजीत सिंह, आकाश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, जिला प्रवक्ता रितेश भारद्वाज, शहर अध्यक्ष श्रीचरण महावर, लालचंद गौतम, प्रीतम चैधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।