कार्रवाई के बाद प्लास्टिक कारोबारियों में मचा हड़कंप, इस तरह की कार्यवाही आगे भी रहेगी जारी
भीलवाडा। नगर परिषद की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। नगर परिषद की टीम ने भीलवाड़ा बॉयज कॉलेज के पास कार्यवाही करते हुए एक मिनी ट्रक से 150 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद प्लास्टिक कारोबारियों में हड़कंप मच गया। परिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि परिषद को सूचना मिली कि शहर से प्लास्टिक कैरी बैग वाहन में अन्यत्र ले जाए जा रहे हैं जिस पर टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए। राजकुमार गहलोत के नेतृत्व में टीम ने एमएलवी बॉयज कॉलेज के यहां जा रहे वाहन को रुकवा कर जांच की। नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत ने कहा कि नगर परिषद की टीम सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री को लेकर लगातार कार्यवाही को अंजाम दे रही है इसी के तहत गुरूवार को एमएलवी कॉलेज के नजदीक एक मिनी ट्रक को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उसमें 150 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक मिली, जिसे जब्त कर ट्रक को रोक लिया गया। यह प्लास्टिक नागौरी प्लास्टिक के यहां से मांडलगढ़ के भंडारी स्टिल नामक प्रतिष्ठान पर भेजी जा रही थी। भंडारी स्टिल प्रतिष्ठान के संचालक से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ था। उच्चाधिकारियों से आगे जैसे निर्देश प्राप्त होंगे जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। नगर परिषद की टीम द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान जमादार छोटूलाल चन्नाल, होमगार्ड इंचार्ज जोरावर सिंह सहित अन्य कर्मचारी टीम में शामिल थे। उधर, परिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि कैरी बैग पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। इनकी वजह से शहर के नालों में अवरोध उत्पन्न होता है। गंदगी फैलती है। जानवरों द्वारा भी प्लास्टिक कैरी बैग खाने पर उनकी मृत्यु तक हो जाती है।